Gold Price Today: सोने- चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी, आखिर क्यों बढ़ रहे दाम? जानें आज कितना हुआ महंगा

Gold and Silver Prices Today on 29 November 2024: सोने-चांदी की खरीद से पहले यह पता कर लें कि आज आपके शहर में सोना-चांदी किस भाव पर मिल रहा है.

Gold Price Today
Gold Price Today

देश भर में इन दिनों सोने-चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. आज यानी 29 नवंबर को सोने-चांदी की कीमतों में (Gold and Silver Prices Today) एक बार फिर तेजी आई है.अगर आप  सोने-चांदी की खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सोने-चांदी की खरीद से पहले यह पता कर लें कि आज आपके शहर में सोना-चांदी किस भाव (Gold-Silver Rate Today) पर मिल रहा है.यहां हम आपको सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट (Latest Gold Rate In India) बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं…

MCX पर आज सोने का रेट (Gold Rate Today)

आज यानी शुक्रवार की सुबह मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के रेट (Today Gold Rate) में 1% तक की तेजी आई है. आज MCX पर सोना  76,504 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. बीते दिन यानी गुरुवार को गोल्ड दिसंबर फ्यूचर कांट्रैक्ट (Gold Rate)  75,724 रुपये पर बंद हुआ था, यानी आज   750 रुपये से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. इस पूरे हफ्ते पर नजर डालें तो सोने का भाव अबतक 1,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ चुका है.

वहीं, दोपहर 12:30 सोना  625 रुपये यानी 0.83% की बढ़त के साथ 76349 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

यह भी जरूर पड़े – गेहूं के दामों में हुई फिर रिकॉर्डतोड़ बढ़ोत्तरी, जाने मंडियों में क्या चल रहा है का गेहूं भाव

MCX पर आज चांदी का रेट (Silver Rate Today)

वहीं,आज मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी की कीमतों (Today Silver Rate) में भी शुक्रवार की सुबह जोरदार तेजी देखने को मिली है.चांदी का दिसंबर दिसंबर फ्यूचर कांट्रैक्ट इंट्राडे में 3,400 रुपये प्रति किलो उछलकर 91,487 रुपये के भाव तक पहुंच गया. हालांकि अब ये अपने इंट्राडे हाई से नीचे फिसलकर 1,100 रुपये किलो की मजबूती के साथ 89,000 रुपये प्रति किलो के इर्द-गिर्द कारोबार कर रही है.

दिल्ली में आज सोने की कीमत (Gold Rate in Delhi Today)

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 77513 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, दिल्ली में 1 किलो चांदी की कीमत (Silver rate in Delhi today) 92500 रुपये है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों जोरदार तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई. अमेरिकी डॉलर में मामूली गिरावट और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के कारण सोने की कीमत बढ़ी है. इस हफ्ते सोने की कीमत में 2% की गिरावट दर्ज की गई है

यह भी जरूर पड़े – बेहद कमाल है Yakuza की ये धांसू इलेक्ट्रिक कार, कीमत बाइक जितनी और फीचर्स बेहद शानदार

आज स्पॉट गोल्ड 0.7% बढ़कर 2,660.03 डॉलर प्रति औंस हो गया. जबकि, यूएस गोलेड फ्यूचर्स 0.8% बढ़कर 2,659.70 डॉलर प्रति औंस हो गया. इसके अलावा स्पॉट सिल्वर 1.1% बढ़कर 30.58 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

क्यों बढ़ रहे  सोने-चांदी के भाव?

चाहे वो घरेलू हो या फिर अंतरराष्ट्रीय, इस पूरे हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में एक दबाव देखने को मिला था. लेकिन आज एक बार फिर इन मेटल्स की चमक बढ़ी है, इसकी कुछ खास कारण हैं-

डॉलर की कमजोरी से सोने-चांदी की कीमतों को फायदा मिलता है. डॉलर इंडेक्स 106 के नीचे फिसल गया है, जिसकी वजह से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में इतनी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है, डॉलर इंडेक्स फिलहाल 105.87 पर है.

दूसरी तरफ, ब्याज दरों में कटौती की कम होती उम्मीद के बीच अब ट्रेडर्स इस बात पर दांव लगा रहे हैं कि दिसंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कम से कम चौथाई परसेंट की कटौती करेगा. अक्टूबर में अमेरिका की रिटेल महंगाई 2.8% रही है, जो अनुमान से ज्यादा है, जिससे रेट कट की उम्मीदें कम हो गई थी. अब डॉलर के नरम होने से रेट कट की उम्मीदें बढ़ गई हैं.

यह भी जरूर पड़े – MP के किसान हैप्पी/सुपर सीडर से कर सकते हैं खेती, ई कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए आवेदन है आमंत्रित, इन्हें मिला है मौका

इजराइल-हिज्बुल्लाह के बीच सीजफायर के ऐलान का नुकसान सोने-चांदी की कीमतों को उठाना पड़ा है, बीते एक हफ्ते से इसकी कीमतों में गिरावट आ रही थी, लेकिन अब खबर ये आई है कि सीजफायर को लेकर लेबनान आर्मी और इजरायल के बीच तनातनी फिर शुरू हो गई है, दोनों ने एक दूसरे पर सीजफायर के उल्लंघन का आरोप लगाया है. इजरायल ने साउथ लेबनान में टैंक से हमला किया है.

रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के कारण भी गुरुवार और शुक्रवार को कीमतों में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली. रूस ने इस हफ्ते यूक्रेन पर अपना दूसरा सबसे बड़ा हमला किया है, जो कि यूक्रेन के एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर किया गया था. रूस और यूक्रेन संकट ने सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने का रास्ता खोल दिया है.

Leave a Comment