E Krishi Yantra Anudan Yojana MP 2024: रजिस्ट्रेशन करने पर मिलेंगे कृषि यंत्रों पर अनुदान, जाने पात्रता व जरुरी दस्तावेज

E Krishi Yantra Anudan Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रकिया  2024

स्टेप 1 : E Krishi Yantra Anudan Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको किसान कल्याण तथा कृषि विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए

स्टेप 2 : अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा जहा आपको कृषि यंत्र या सिचाई यंत्र के दो ऑप्शन दिखाई देगे जिसमे आपको जिस यंत्र की के लिए आवेदन करना है उस पर आपको क्लिक करना होगा

स्टेप 3 : अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जहा आपको कृषि यंत्र में आवेदन करे का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा

E Krishi Yantra Anudan Yojana MP 2024
E Krishi Yantra Anudan Yojana MP 2024

स्टेप 4 : आवेदन करे के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा इस पेज पर आपको आवेदन फॉर्म दिखाई देगा

स्टेप 5 : इस फॉर्म में आपको अपनी पसंद के आधार पर बायोमेट्रिक के माध्यम से या बायोमेट्रिक के बिना ऑप्शन चुनना है

स्टेप 6 : उसके बाद पूछी गई सभी जानकारी जैसे के जिला, ब्लाक, ग्राम, कृषक वर्क, कृषि यंत्र योजना आदि भरे और अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें

स्टेप 7 : सभी जानकारी भरने के बाद कैप्चर फिंगर के बटन पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपका E Krishi Yantra Anudan Yojana पंजीकरण सफलतापूर्वक हो जायगा

स्टेप 8 : अब आपको एक एप्लीकेशन नंबर दिखाई देगा जिसे आप भविष्य के लिए नोट करके रख सकते है

सम्पर्क करने का विवरण

  • संचालनालय कृषि अभियांत्रिकीआफिस काम्पलैक्स , बी . ब्लाक, गौतम नगर, चेतक ब्रिज के पास, भोपाल – 462023
  • ई-मेल आईडी :- dbtsupport@crispindia.com (कृषि यंत्रो के लिए)
  • ई-मेल आईडी :-  dbtagrisupport@crispindia.com (सिंचाई यंत्रो के लिए)
  • दूरभाष क्रमांक :- 0755-4935001
  • वैकल्पिक नंबर :- 0755-4935002

पूछे जाने वाले प्रश्न

E Krishi Yantra Anudan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

E Krishi Yantra Anudan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट https://farmer.mpdage.org/ है

E Krishi Yantra Anudan Yojana से मध्य प्रदेश सरकार का उद्देश्य क्या है?

E Krishi Yantra Anudan Yojana से मध्य प्रदेश सरकार का उद्देश्य किसानो को कृषि उत्पादकता को बढ़ाने के लिए उपकरण पर अनुदान देना है।

ई कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत आवेदन किस प्रकार किया जा सकता है?

ई कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत आवेदन आप योजना की वेबसाइट (https://farmer.mpdage.org/) पर ऑनलाइन प्रकिया के माध्यम से कर सकते है

E Krishi Yantra Anudan Yojana डायरेक्ट लिंक

आधिकारिक वेबसाइटई कृषि यंत्र वेबसाइट
नए अपडेट के लिए विजिट करेंSarkariHelp24.in