5 हजार रुपए के पास पहुंचने वाला प्याज, अब उल्टा 2 हजार रुपए पर आकर अटक गया

5 हजार रुपए के पास पहुंचने वाला प्याज, अब उल्टा 2 हजार रुपए पर आकर अटक गया : नमस्कार किसान भाइयों बीते कुछ दिनों में प्याज का भाव आसमान छू रहा था लेकिन अब फिलहाल वर्तमान समय में देखा जाए तो प्याज ₹2000 के पास पहुंच चुका है ।

देखा जाए तो प्याज के अंदर मंदी का जो असर है वह 10 दिन से लेकर 12 दिन के अंतराल-अंतराल में ही देखने को मिला है, जिसमें प्याज का जो भाव आसमान झूल रहा था वह 10 से 12 दिनों के अंदर अंदर ही बहुत ही ज्यादा गिरावट देखने को मिला है

5 हजार रुपए के पास पहुंचने वाला प्याज
5 हजार रुपए के पास पहुंचने वाला प्याज

जानकारी के लिए बता देते हैं कि 28 अक्टूबर के दिन नीमच मंडी में नया प्याज 4750 रुपए तक बिका था, और वही पुराना प्याज 4,700 तक बिका था जिसमें नए प्याज की आवक 1,700 कट्टे तक हुई थी, और वही पुराने प्याज की आवक 1550 बोरी तक हुई है और उस दिन प्याज में नए और पुराने दोनों में ₹500 तक भी तेजी देखने को मिली थी लेकिन फिलहाल अभी देखा जाए तो दिसंबर महीने में प्याज का भाव उतर चुका है ।

प्याज –

ऊपर में नया बढ़िया एक्स्ट्रा माल 4,750₹ बिका
ऊपर में पुराना माल 4,700 रुपए बिका है
नया आवक 1,700 बोरी

पुराना आवक 550 बोरी
बाजार नई माल में ₹500 तेज

पुराने मॉल में ₹400 तेज

बढ़िया माल4100से4300
मीडियम माल3800से4100
गोल्डी माल3400से3800
नया गोल्टी कच्चा माल1800से2100
नया मोटा माल कच्चा माल2500से3000

आखिर इसकी असली वजह क्या है किस वजह से प्याज का भाव इतना नरम हुआ है इतनी गिरावट देखने को मिल रही है किसान भाइयों देखा जाए तो जिस दिन की मैं बात कर रहा हूं 28 अक्टूबर के दिन की उस दिन आप देखोगे या फिर थोड़ा सा ध्यान दोगे तो उस दिन नीमच मंडी में प्याज की आवक 2000 बोरी से ऊपर नहीं जा रही थी लेकिन फिलहाल अभी देखा जाए नीमच मंडी में दिसंबर 19 तारीख के दिन तो प्याज की आवक लगभग 13,000 बोरी से लेकर 15,000 बोरी तक आवक देखने को मिल रही है ।

प्याज –

बढ़िया माल1500से2000
मीडियम माल1200से1500
गोल्डी माल1000से1200
नया गोल्टी कच्चा माल700से900

किसान भाइयों देखा जाए तो जैसे-जैसे प्याज की आवक बड़ी है वैसे-वैसे प्याज का भाव भी गिरा है अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या आने वाले समय में प्याज का भाव बढ़ेगा या नहीं बढ़ेगा क्योंकि जिस किसान भाई ने प्याज को एक महीने पहले बेच दिया है वह किसान भाई बहुत ही फायदे में रहा है लेकिन जो किसान भाई उस प्याज को उस समय में नहीं बेच पाया है और वह किसान भाई उस समय सोचता रह गया है कि जब प्याज के भाव बढ़ेंगे तब बेचेंगे लेकिन उल्टा यहां पर प्याज के भाव गिर चुके हैं ।

तो आने वाले समय में क्या प्याज के भाव बढ़ेंगे, तो किसान भाइयों इसकी कोई अभी संभावना नहीं जताई जा रही है की आने वाले समय में प्याज के भाव बढ़ेंगे या नहीं बढ़ेंगे लेकिन फिलहाल अगर आपके पास अभी प्याज है तो उसे जल्दी से आप मंडी में बेच सकते हैं क्या पता आने वाले समय में प्याज के भाव और भी घट जाए

अब प्याज बेचना या नहीं बेचना, यह आपके ऊपर है हम सिर्फ जानकारी देते हैं इसके अलावा आप और अन्य जगह से जानकारी लेकर अपना प्याज मंडी में ले जाकर बेच सकते हो

Leave a Comment