PM Kisan Yojana 2025 Year: आज से नए साल की शुरुआत हो चुकी है और इस साल पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों को तीन किस्त का लाभ मिलेगा।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana New Year 2025: आज से नए वर्ष की शुरुआत हो चुकी है और अब हम साल 2025 में प्रवेश कर चुके हैं। हर साल की तरह इस साल भी लोग अपने कई काम करेंगे और सरकार भी लोगों को योजनाओं के जरिए लाभ देने का काम करेगी। जैसे, इस साल किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आर्थिक लाभ मिलेगा जिसमें लाभार्थियों को कुल 6 हजार रुपये दिए जाएंगे।
इस साल कुल 3 किस्त मिलेंगी जिसमें 19वीं, 20वीं और 21वीं किस्त मिलेगी। ऐसे में अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं तो आप इस योजना से जुड़कर लाभान्वित हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस साल किन किसानों को मिलेंगे किस्त के पैसे। अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…
इस साल जारी होंगी ये किस्त:-
नंबर 1
- पीएम किसान योजना के अंतर्गत इस साल कुल तीन किस्त जारी होनी है। इसमें पहली किस्त 19वीं होगी जो जनवरी या फरवरी में जारी हो सकती है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन हर साल इन महीनों में किस्त जारी की जाती है। किस्त के रूप में किसानों को 2 हजार रुपये मिलेंगे।
नंबर 2
- 19वीं किस्त के बाद इस साल 20वीं किस्त भी जारी होगी। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हर साल कुल तीन किस्त जारी होती है। इस किस्त में भी पात्र किसानों को 2 हजार रुपये दिए जाएंगे जिन्हें डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में भेजा जाएगा। ये किस्त जून महीने में जारी हो सकती है।
नंबर 3
- योजना से जुड़े हुए किसानों को 21वीं किस्त की सौगात भी इसी साल 2025 में मिलेगी। इसमें भी 2 हजार रुपये की किस्त सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाएगी। ये किस्त अक्तूबर माह में जारी हो सकती है। हालांकि, किस्त की आखिरी तारीख सरकार की तरफ से ही फाइनल की जाती है।
इन कामों को पूरा करवाकर रखें किसान:-
- सबसे पहले तो आपको ई-केवाईसी का काम करवाना होता है। अगर ये काम पूरा नहीं है तो आपकी किस्त अटक सकती है। आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से या योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in से इस काम को करवा सकते हैं
- किसानों को भू-सत्यापन भी करवाना जरूरी है
- साथ ही किसानों को अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करवाना भी अनिवार्य है।