राजस्थान बजट 2025-26 : किसानों को तोहफा, पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाकर 9,000 रुपए की, जानिए अहम घोषणाएं

जानें, राजस्थान बजट 2025–26 में किसानों व ग्रामीण विकास के लिए क्या हुई प्रमुख घोषणाएं

Rajasthan Budget 2025–26 :  राजस्थान बजट 2025–26 को 19 फरवरी बुधवार को विधानसभा में पेश किया गया। राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने अपने कार्यकाल का यह दूसरा पूर्ण बजट प्रस्तुत किया है। राइजिंग राजस्थान के बाद यह पहला “ग्रीन थीम” बजट है, जो रिन्यूएबल एनर्जी, रूरल डेवलपमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर केंद्रित है। वित्त मंत्री ने राज्य के बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा है। बजट में किसानों, पशुपालकों, महिलाओं, युवाओं व छात्रों सहित समाज के सभी वर्गों के लिए लाभकारी घोषणाएं की गई हैं।

राजस्थान बजट 2025–26 में राज्य के किसानों को पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि को बढ़ाकर 9 हजार रुपए कर दिया है जिससे राज्य के किसानों को इस योजना के तहत अब पहले से अधिक पैसा मिल सकेगा। इसी के साथ ही बजट में मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना के तहत जिन बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही थी, अब उन्हें चरणबद्ध तरीके से सोलर एनर्जी योजना के तहत 150 यूनिट बिजली प्रतिमाह मुफ्त बिजली योजना से जोड़े जाने की घोषणा की गई है। 

राजस्थान बजट 2025-26 में किसानों व ग्रामीण क्षेत्र के लिए की गई अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं 

राजस्थान बजट 2025–26 में किसानों का भी ध्यान रखा गया है। बजट में किसान और ग्रामीण विकास के क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं के लिए जो घोषणाएं की गई है, वे इस प्रकार से हैं– 

  • 75 हजार किसानों को तारबंदी के लिए अनुदान दिया जाएगा। 
  • 100 नए पशु चिकित्सकों और 1000 पशु धन निरीक्षकों की भर्ती की जाएगी। 
  • गोबर गैस प्लांट लगाने के लिए आगामी वर्ष से सब्सिडी दी जाएगी। 
  • कृषि विकास योजना के लिए 1350 करोड़ के काम किए जाएंगे। 
  • ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना यानी मनरेगा के तहत 3400 लाख मानव दिवसों का सृजन किया जाएगा। 
  • स्वामित्व योजना के तहत 2 लाख परिवारों को नए पट्टे दिए जाएंगे। इसके लिए ड्रोन से सर्वे किया जाएगा। 
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1600 बसावटों को दो साल में डामर सड़कों से जोड़ा जाएगा। 
  • 5 हजार से अधिक आबादी वाले कस्बों में सीमेंटेड अटल पथ का निर्माण करवाया जाएगा। 500 करोड़ रुपए की लागत से 250 गांवों में यह काम अगले साल होंगे।
  • 50 हजार कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे। 
  • रूरल टूरिज्म के लिए 20 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

राजस्थान बजट 2025–26 में महिलाओं व युवाओं के लिए घोषणाएं

  • लखपति दीदी योजना के तहत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को 2.25 प्रतिशत की जगह अब 1.5 प्रतिशत की दर से एक लाख रुपए का ऋण प्रदान किया जाएगा। 
  • निजी क्षेत्र में भी डेढ़ लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। युवाओं को उद्यम स्थापित करके लिए सहायता दी जाएगी। इसके लिए 500 करोड़ के फंड का प्रावधान किया गया है। 
  • युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विवेकानंद रोजगार योजना के तहत 500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। 
  • सरकार दफ्तरों में 1 लाख 25 हजार नए पदों पर भर्ती की जाएगी। 
  • पेयजल विभाग में 1050 पदों पर भर्ती की जाएगी। 
  • कोटा, जयपुर, सीकर और जोधपुर में छात्रों की आत्महत्या की घटनाएं रोकने के लिए युवा साथी केंद्र बनाए जाएंगे। 
  • फिट राजस्थान” योजना लागू की जाएगी जिसके लिए 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

राजस्थान बजट 2025–26 वरिष्ठ नागरिकों सहित अन्य वर्गों व क्षेत्रों के लिए घोषणाएं

  • वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थानों की यात्रा योजना के तहत 6 हजार नागरिकों को हवाई तथा 50 हजार लोगों को रेल के एसी कोच से यात्रा करवाई जाएगी। 
  • जयपुर में गोविंद देव महोत्सव मनाया जाएगा जिस पर 50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। 
  • आदिवासी बाहुल्य इलाकों के धार्मिक स्थानों को 100 करोड़ के ट्राइब सर्किट से जोड़ने की योजना लागू की जाएगी। 
  • खाद्य वस्तुओं में मिलावट रोकने के लिए सभी जिलों में खाद्य प्रयोगशाला बनाई जाएगी। 
  • राजस्थान रोडवेज को शहरी क्षेत्र के लिए 500 बसें दी जाएंगी। 
  • राजस्थान के प्रमुख शहरों में हैवी ट्रैफिक को देखते हुए बालोतरा, जैसलमेर, झालावाड़, डूंगरपुर सहित 15 शहरों में रिंग रोड बनाए जाएंगे। डीपीआर के लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। 
  • राजस्थान में 2750 किलोमीटर से अधिक लंबाई के 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाएं जाएंगे। 
  • 5 हजार करोड़ से अधिक सड़क, ब्रिज का उन्नयन कार्य किया जाएगा। 
  • हर विधानसभा में 10–10 करोड़ की लागत से नॉन–पैचबल सड़कों का काम कराया जाएगा। 
  • मरुस्थलीय क्षेत्र में यह राशि 15–15 करोड़ रुपए प्रति विधानसभा के हिसाब से दी जाएगी।
  • पर्यटन विकास के लिए पहली बार आइफा अवाॅर्ड्स का आयोजन 8 व 9 मार्च को किया जाएगा। 
  • जयपुर में बने बीआरटीएस कॉरिडोर खत्म किए जाएंगे और मेट्रो के नए फेज की तैयारी शुरू की जाएगी। 
  • जयपुर में सड़कों के लिए 250 करोड़ रुपए अलग से दिए जाएंगे। 
  • जयपुर मेट्रो के दूसरे फेज के तहत 12 हजार करोड़ की लागत से सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र से अंबावाड़ी, विद्याधर नगर तक काम किया जाएगा। वहीं जगतपुरा और वैशाली नगर में मेट्रो के लिए सर्वे का काम किया जाएगा। 
  • पाक सीमा पर बसे लोगों के विकास के लिए भी योजना बनाई जाएगी। इसके लिए बजट में 150 करोड़ रुपए के फंड रखा गया है।

Leave a Comment