सब्जियों के लिए ये है दुनिया की सबसे सस्ती, आसानी से घर पर तैयार होने वाली खाद, पोटेशियम-फॉस्फोरस और मैग्नीशियम की कमी करती है दूर

सब्जियों के लिए ये है दुनिया की सबसे सस्ती
सब्जियों के लिए ये है दुनिया की सबसे सस्ती

सब्जियों के लिए ये है दुनिया की सबसे सस्ती, आसानी से घर पर तैयार होने वाली खाद, पोटेशियम-फॉस्फोरस और मैग्नीशियम की कमी करती है दूर।

यह भी जरूर पड़े – अब सभी किसान भाई हैप्पी/सुपर सीडर का आसानी से कर सकेंगे उपयोग, 4 लाख रु तक की सब्सिडी दे रही सरकार

दुनिया की सबसे सस्ती-सरल खाद

आजकल लोग घर की छत पर, बालकनी में, या फिर बगीचे में खुद सब्जियां उगाना ज्यादा सही मानते हैं। बाजार में ज्यादातर केमिकल वाली सब्जियां मिलती है। ना उनमें स्वाद होता है और ना ही सेहत के लिए फायदेमंद होती है। इसलिए घर पर सब्जियां उगाना ज्यादा बेहतर होता है। खर्चा भी कम आता है और खाने का स्वाद भी बढ़ता है। जिसमें पौधों को खाद देनी पड़ती है तभी अच्छी पैदावार मिलती है। साथ ही कीटों से भी पौधों को बचाना पड़ता है। जिसमें आज हम एक ऐसी खाद की जानकारी लेंगे जो की खाद के साथ-साथ कीटनाशक का भी काम करेगी। पौधों को फंगस कीट आदि से भी बचाएगी। सर्दी में पाले से भी बचा लेगी और यह खाद बनाना आसान है, बिल्कुल मुफ्त में घर पर तैयार होती है।

यह भी जरूर पड़े – खेतों के आसपास कर दो यह जुगाड़ दूर-दूर तक नहीं भटकेगी नीलगाय और जंगली जानवर, जान कुछ खास तरह के उपाय

सब्जियों के पौधे के लिये खाद

सब्जियों के पौधों के लिए कई तरह की खाद आती है। जिनके बारे में हम आपको समय-समय पर जानकारी देते रहते हैं। लेकिन आज हम सस्ती सरल और बेहतरीन खाद की जानकारी नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार लेंगे।

  • दरअसल हम राख की बात कर रहे हैं।
  • राख आग जलने के बाद जो पाउडर चूल्हे से निकलता है वह है।
  • जब लकड़ी और कंडे जल जाते है तो चूल्हे से जो राख निकलती है उसे ठंडा करना है।
  • ठंडा होने के बाद एक बाल्टी पानी में राख को मिलाकर के 48 घंटे के लिए रखना है।
  • उसके बाद इसे छान कर पौधों की जड़ों में डालना है।
  • यह लिक्विड खाद है, जिससे पौधे को पोटेशियम, फॉस्फोरस और मैग्नीशियम मिलता है।
  • अगर सर्दी में पाला से फसल बचाना चाहते हैं तो राख पाउडर ही छिड़क सकते हैं पत्तियो पर।
  • इससे कीटों की समस्या भी दूर होती है।
  • राख बैगन के पौधे में छिड़कने से कई फायदे मिलते हैं।

Leave a Comment