800 रूपए किलो बिकती है हल्दी की ये किस्म, मार्केट में सालभर रहती है खूब डिमांड 1 बीघा में होगा बंपर उत्पादन, जाने नाम और काम

800 रूपए किलो बिकती है हल्दी की ये किस्म
800 रूपए किलो बिकती है हल्दी की ये किस्म

800 रु किलो बिकती है हल्दी की ये किस्म

हल्दी की खेती बहुत मुनाफे वाली होती है आज हम आपको हेल्दी की एक ऐसी वैरायटी की खेती के बारे में बता रहे है जो बाजार में बहुत डिमांडिंग होती और उसकी कीमत भी बहुत अधिक मात्रा में होती है। आप हल्दी की इस वैरायटी की खेती से बंपर पैदावार लें सकते है। हल्दी सेहत के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है हल्दी का उपयोग खाने के कई व्यंजन में किया जाता है इसलिए इसकी बिक्री बाजार में खूब होती है। हम बात कर रहे है स्वर्णा हल्दी की खेती की ये हल्दी की एक लोकप्रिय किस्म है तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे की जाती है।

स्वर्णा हल्दी की खेती

अगर आप स्वर्णा हल्दी की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में पहले अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी होगी और उत्पादन भी जबरदस्त होगा। स्वर्णा हल्दी की खेती के लिए ज़मीन को गहरी जोतकर मेड बनाकर लाइन टू लाइन बेड बनाकर बुआई करनी चाहिए। इसकी बुआई के लिए इस किस्म के बीजों का ही चुनाव करना चाहिए। इसके बीज आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। इसकी खेती आप फलों के पेड़ों नीचे भी कर सकते है। इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। बुआई के बाद इसकी फसल करीब 1 साल में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी होगी कमाई

अगर आप स्वर्णा हल्दी की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी क्योकि ये बाजार में बहुत बिकती है इसकी कीमत बाजार में करीब 800 रूपए प्रति किलो तक होती है एक एकड़ में स्वर्णा हल्दी की खेती करने से करीब 5 से 6 लाख रूपए की कमाई हो सकती है। किसानों के लिए स्वर्णा हल्दी की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है।

Leave a Comment